सार
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के 'प्राइड ऑफ अहमदाबाद' अवॉर्ड समारोह में सौ से अधिक बार रक्तदान करने वाले शतकवीर रक्तदाताओं को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।
गांधीनगर। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल मंगलवार को अहमदाबाद में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के 'प्राइड ऑफ अहमदाबाद' अवॉर्ड समारोह 2023-24 में उपस्थित रहे। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, गुजरात के अध्यक्ष श्री अजय पटेल भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने सेंचुरियन ब्लड डॉनर्स तथा स्टार ब्लड डॉनर इंस्टीट्यूशन्स के इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी सेवा, सत्कर्म तथा दान का महत्व भली-भाँति जानते हैं। सभी दानों में रक्तदान सबसे महत्वपूर्ण व महामूल्यवान है। उन्होंने कहा कि सौ या उससे अधिक बार रक्तदान करना अत्यंत गौरवपूर्ण एवं सत्कार्य है। ऐसे शतकवीर रक्तदाताओं सच्चे अर्थ में योद्धा हैं।
श्री पटेल ने रेड क्रॉस के विभिन्न उपक्रमों तथा सेवाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि श्री अजयभाई पटेल के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस, गुजरात स्वास्थ्य क्षेत्र में राहत दर पर विभिन्न सेवाओं व नवीन उपक्रमों के माध्यम से निरंतर समाज सेवा के लिए प्रयासरत है। आज रेड क्रॉस राहत दर पर पैथोलॉजी टेस्ट, जेनेरिक दवाइयाँ, डेंटल तथा फिजियोथेरेपी सेवाएँ प्रदान कर रहा है। इतना ही नहीं; राज्य के प्रत्येक जिले में ब्लड बैंक की व्यवस्था के जरिये नागरिकों को त्वरित रक्त सहायता मुहैया कराने के लिए भी रेड क्रॉस कार्य कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड देकर गरीब एवं मध्यम वर्ग को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया है। राज्य में आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत प्राप्त सहायता पाँच लाख रुपए से बढ़ाकर दस लाख रुपए की गई है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आज समाज को निरामय रखने के लिए योग से आयुष्मान तक की परियोजनाएँ कार्यान्वित की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के ‘यही समय है, सही समय है’ मंत्र को दोहराते हुए वर्ष 2047 में विकसित भारत के निर्माण में गुजरात के लीड लेने की आशा व्यक्त की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा उपस्थित महानुभावों के करकमलों से सेंचुरियन ब्लड डॉनर्स, शेरदिल रक्तदाताओं तथा स्टार ब्लड डॉनर इंस्टीट्यूशन्स का सम्मान किया गया। इनमें पाँच महिला शतकवीर रक्तदाताएँ भी शामिल हैं। इस अवसर पर ‘अहमदाबाद रेड क्रॉस – प्राइड ऑफ गुजरात’ पुस्तक का भी अनावरण किया गया।
सेंचुरियन ब्लड डॉनर्स तथा स्टार ब्लड डॉनर इंस्टीट्यूशन्स के सम्मान समारोह में विधायक श्री अमितभाई शाह, शहर पुलिस आयुक्त श्री जी. एस. मलिक, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अमित दोशी, अध्यक्ष अमीरात श्री मुकेश पटेल, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी, सदस्य सहित ब्लड डॉनर्स एवं इस क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि भी उपस्थित रहे।