भोपाल. देश आज स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश के हर राज्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अलग-अलग राज्यों के सीएम ने अपने-अपने राज्य की राजधानी में झंडा फहराकर देशवासियों को बधाई दी। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आजादी के के मैके पर प्रदेश वासियों को बधाई दी। वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में जल्द ही पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाएगा। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता लोगों को नौकरी देना है। वहीं, राजस्थान में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आइए जानते हैं किस राज्य के सीएम ने कहा- झंडा फहराया और क्या कहा।