ये अनोखा मामला गुजरात के तापी का है। यहां के नेवाला गांव में रहने वाला गणेश गांव की ही लड़की रंजना से शादी करना चाहता था। अगस्त 2022 में रंजना को पत्नी बनाकर गणेश अपने घर ले आया, जहां परिवारवालों ने इस रिश्ते को अपनाने से इनकार कर दिया और दोनों को घर से निकाल दिया। कुछ देर बाद उन दोनों की लाश पेड़ पर एक ही फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी।