अल्मोड़ा, उत्तराखंड. यह हैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा के द्वाराहाट के राजकीय इंटर कॉलेज बटुलिया में जीव विज्ञान के टीचर जमुनाप्रसाद तिवाड़ी। इन्हें लोग कंटरमैन के नाम से पुकारने लगे हैं। ये पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों और लोगों को पर्यावरण संरक्षण और साफ-सफाई का संदेश देते हैं। ये अपने क्षेत्र में 500 से अधिक कनस्तर बांट चुके हैं। मकसद लोग कचरा यहां-वहां नहीं फेंकें। इनकी इसी कोशिशों के लिए 2016 में राज्यपाल पुरस्कार और 2017 में शैलेष मटियानी पुरस्कार मिल चुका है। शुरुआत में लोगों ने इनका खूब मजाक बनाया। लोग कहते है कि अच्छी-खासी नौकरी होने पर भी यह सब करने की क्या जरूरत? लेकिन अब लोग इनकी तारीफ करते हैं। लोग ही क्या, प्रशासन और सरकार भी इनके इस प्रयास को सराह चुकी है। टीचर्स-डे(5 सितंबर) पर पढ़िए एक अनूठे गुरुजी की कहानी....