चंडीगढ़. कृषि बिलों के विरोध में शुक्रवार को देशव्यापी आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पंजाब में देखने को मिल रहा है। इसके बाद हरियाणा में भी कुछ असर दिखाई दिया। बिहार में इलेक्शन के चलते आंदोलन का असर देखा गया। बाकी राज्यों में छुटपुट प्रदर्शन के अलावा कोई बड़ा आंदोलन सामने नहीं आया। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि बिलों के विरोध में किसानों ने पंजाब को तीन दिन के लिए बंद रखने का ऐलान किया है। उन्होंने साफ कह दिया कि वह इन विधेयकों को किसी भी सूरत में नहीं मानेंगे। वह सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड सड़कों पर उतर आए हैं। अकेले पंजाब में 31 किसान संगठनों ने बंद का आह्वान किया था। इस दौरान बाजार, मंडी, ट्रक व बसें आदि बंद रहेंगी। मेडिकल सेवाएं सामान्य रहेंगी। बता दें कि किसान समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) खत्म होने की आशंका से डरे हैं। सरकार ने कृषि उपज मंडी समिति (Agricultural produce market committee) यानी मंडी से बाहर भी फसल बेचने की अनुमति दी है। देखें कुछ दिनों से चल रहे प्रदर्शन की तस्वीरें...