राजस्थान के भीलवाड़ा में प्रशासन ने अपनाए ये 10 तरीके, 27 से आगे नहीं बढ़ी कोरोना के मरीजों की संख्या

जयपुर. राजस्थान का भीलवाड़ा कोरोना के चलते लॉकडाउन होने वाला देश का पहला शहर था। पहले चरण में ही यहां कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी थी और यह शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया था। हालांकि धीरे धीरे प्रशासन ने इस महामारी को काबू में कर लिया है। कोरोना को काबू में करने के लिए प्रशासन ने यहां महाकर्फ्यू लगा रखा है और इस वायरस की चैन तोड़ने के लिए सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं। यहां सरकार ने इन 10 तरीकों की मदद से कोरोना को काबू में किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 7:27 PM
110
राजस्थान के भीलवाड़ा में प्रशासन ने अपनाए ये 10 तरीके, 27 से आगे नहीं बढ़ी कोरोना के मरीजों की संख्या
शहर की सीमा तको पूरी तरह से सील कर दिया गया है। करीब 50 जगह चेकपोस्ट बनाए गए हैं।
210
दूसरे जिलों के कलेक्टरों से भी बात करके वहां की सीमाओं को सील करा दिया गया है।
310
निजी वाहनों को भी रोक दिया गया है और सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी बंद कर दिया गया।
410
जिन जगहों पर भी कोरोना के मरीज मिले वहां नो मूवमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
510
पूरे जिले में 2100 टीमें बनाकर 25 लाख लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कराई गई और जुकाम के सभी मरीजों को घर के अंदर ही क्वारेंटाइन किया गया।
610
कोरोना से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले 6 हजार लोगों को घर में ही क्वारेंटाइन किया गया। सभी क्वारेंटाइन लोगों के घर में पहरा लगाया गया।
710
बांगड़ अस्पताल में कोरोना से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों को घर के अंदर ही क्वारेंटाइन कर दिया गया।
810
कलेक्ट्रेट के हर अऩुभाग को जिम्मेदारी देकर हर गरीब के खाने की व्यवस्था की गई।
910
कर्फ्यू को 10 दिन के लिए बढ़ाया गया और सभी तरह की दुकानें बंद कराई गई। जरूरी चीजों की होम डिलिवरी शुरू हुई।
1010
दूसरे प्रदेशों से भी आने वाले लोगों का प्रशासन सर्वे करा हैं और उनके बारे में जानकारी निकाली जा रही है। इन्ही सब प्रयासों के चलते यहां कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 27 पर रुक चुका है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos