पुलिस के मुताबिक पहले तो उसने दिशा के बारे में बताया कि इस दिशा में बच्चा मिल सकता है। हालांकि बाद में खेत और आसपास की लोकेशन बताई। यह सब आरोपी खुद जानता था और आम लोगों पर प्रभाव डालने की नीयत से चबूतरे पर बैठ कर खुद में बाबा आने का बहाना करके बताया, ताकि लोगों को विश्वास हो जाए कि उसके पास पराशक्तियां हैं।