दसवीं के बाद बाबा बने लड़के ने की बच्चे की हत्या, खुद के पास पराशक्तियां होने का किया था ऐसे दावा

मालाखेड़ा (Rajasthan) । दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद तात्रंकि का करने वाले 16 साल का किशोर ही 11 साल के लड़के का कातिल निकला। इतना ही नहीं खुद को महराज कहने वाले इस आरोपी किशोर ने गांव वालों के सामने  खुद के पास पराशक्तियां होने की भी विश्वास दिलाने के लिए खूब ड्रामा करते हुए पुलिस को शव तक पहुंचाया। हालांकि शक के आधार पर पुलिस ने जब उसे उठाकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो पूरी कहानी बता दी। यह घटना अकबरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के नावली गांव की है। जहां पिछले दिनों एक बच्चे की हत्या कर दी गई थी। लेकिन, हाथ,नाक, कान और नाखून कटे होने और आंखों में काजल लगने की बात कहते हुए परिजनों ने नरबलि की आशंका जताई थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2020 6:58 PM
16
दसवीं के बाद बाबा बने लड़के ने की बच्चे की हत्या, खुद के पास पराशक्तियां होने का किया था ऐसे दावा

नावली निवासी रघुवीर बैरवा के तीन लड़के हैं। इनमें दूसरे नंबर का बेटा निर्मल बाबू (11)  शनिवार दोपहर 11 बजे घर से लापता हो गया था। रविवार की शाम गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे बीरप्या का बास में बालक का शव सरसों के खेत में पड़े होने की सूचना दी थी।

26

गांव का ही एक 16 साल का लड़का हत्यारा निकला, जो दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुका है। पुलिस के मुताबिक अब वह तांत्रिक जैसा काम करता है। इतना ही नहीं वह खुद को महाराज बताता है। आसपास के लोग कुछ जानने पूछने भी उसके पास जाते हैं।

36

पुलिस के मुताबिक निर्मल बाबू (मृतक) आरोपी को बार-बार महाराज कहकर चिढ़ाता था। इससे वह काफी नाराज था। घटना के दिन आरोपी निर्मल बाबू को अपने साथ सरसों के खेत में बहाने से लेकर गया। जहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

46

अगले दिन जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो नावली गांव में ही सरसों के खेत में शव पड़े होने की सूचना भी आरोपी द्वारा ही दी गई। लेकिन, यह सूचना उसने तब दी जब गांव के लोग उसके पास बाबा समझकर यह जानने पहुंचे कि बच्‍चा कहां लापता हुआ होगा।

56

पुलिस के मुताबिक पहले तो उसने दिशा के बारे में बताया कि इस दिशा में बच्चा मिल सकता है। हालांकि बाद में खेत और आसपास की लोकेशन बताई। यह सब आरोपी खुद जानता था और आम लोगों पर प्रभाव डालने की नीयत से चबूतरे पर बैठ कर खुद में बाबा आने का बहाना करके बताया, ताकि लोगों को विश्वास हो जाए कि उसके पास पराशक्तियां हैं।
 

66

पुलिस का कहना है कि हत्या नाबालिग द्वारा ही की गई है। कान कटा होने और नाक और नाखून पर चोट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर किसी जानवर द्वारा बताया जा रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos