पुलिस जैसी जैकेट में पहुंचे 3 बदमाश,पहले बैंक मैनेजर को बनाया बंधक, फिर 20 मिनट में लूट ले गए 20.30 लाख

Published : Dec 17, 2020, 06:15 PM ISTUpdated : Dec 17, 2020, 06:19 PM IST

नागौर (Rajasthan) ।  पुलिस की जैकेट में आज तीन बदमाशों ने बड़े वारदात को अंजाम दिया है। जायल स्थित तरनाऊ गांव स्थित राजस्थान ग्रामीण मरुधर बैंक के मैनेजर को गन प्वाइंट में बंधक बना लिया। इसके बाद 20 मिनट में बैंक से 20,30,125 रुपए लूट ले गए। वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। 

PREV
15
पुलिस जैसी जैकेट में पहुंचे 3 बदमाश,पहले बैंक मैनेजर को बनाया बंधक, फिर 20 मिनट में लूट ले गए 20.30 लाख

वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें फुटेज में साफ दिख रहा है कि बैंक में मैनेजर सहित कुछ अन्य कर्मचारी और ग्राहक थे। बदमाश सीधे मैनेजर के केबिन में पहुंच गए। वहां मैनेजर भंवरलाल बैठे हुए थे। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने उन पर बंदूक तान दी।

25

बदमाशों ने पुलिस जैसी जैकेट पहन रखी थी। बंदूक की नोक पर बैंक मैनेजर को उसके कैबिन से बाहर निकाल बाकी स्टाफ और लोगों के साथ एक कमरे में बंद कर दिया।
 

35

एक बदमाश ने उन सभी को भी गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद बदमाश सीधे कैशियर के पास गए और वहां कैश में रखे हुए 20,30,125 रुपए लूटकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद जायल आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
 

45

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लूट के दौरान बदमाश बैंक में लाए लोगों से भी रुपए छीन कर ले गए। लुटेरों की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। बदमाश लूट को अंजाम देने बाद सभी को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए।

55

एसपी श्वेता धनखड़ भी घटना स्थल पर पहुंची। ग्राहकों और बैंक मैनेजर से घटना के संबंध में पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज को भी देखा। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दी। वहीं, घटना के बाद नाकेबंदी कर जगह-जगह तलाशी ली जा रही है।

Recommended Stories