चलती कार में 5 लोगों ने महिला से किया गैंगरेप, दरिंदों ने हैवानियत का वीडियो भी किया वायरल, पढ़िए पूरी कहानी

Published : Mar 09, 2021, 11:18 AM ISTUpdated : Mar 09, 2021, 11:23 AM IST

जयपुर (Rajasthan) । चलती कार में महिला से गैंगरेप कर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार की शाम पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। एडिशनल कमिश्नर लांबा ने बताया यह गिरफ्तारी वीडियो में आ रहे आवाज और दिख रही उसमें तस्वीर के आधार पर की है। बता दें कि जयपुर शहर में करीब पांच महीने पहले UP की रहने वाली एक महिला से गैंगरेप हुआ था, जिसे दरिंदों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

PREV
14
चलती कार में 5 लोगों ने महिला से किया गैंगरेप, दरिंदों ने हैवानियत का वीडियो भी किया वायरल, पढ़िए पूरी कहानी

दरिंदों के चंगुल में आई पीड़िता
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने अपने एफआईआर में बताया कि 19 अक्टूबर 2020 को वह साईं कृपा होटल, हीरा पथ के सामने, न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर में रुकी हुई थी। तब उसके जानकार संजू बंगाली ने पैसों का लालच देकर एक लड़के के साथ भेज दिया। उस लड़के ने यश होटल के पास मांग्यावास में महिला को एक कार में बैठा लिया।
(प्रतीकात्मक फोटो)

24

दरिंदों ने बनाया गैंगरेप करने का वीडियो
इस कार में पहले से चार लोग मौजूद थे। इन्होंने उसे जबरदस्ती कार में खींचकर बैठा लिया। फिर महिला का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद कार को अजमेर रोड पर महेंद्रा सेज की तरफ ले गए। वहां पांचों व्यक्तियों ने महिला से कार में दुष्कर्म किया। उसका मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया।
(प्रतीकात्मक फोटो)

34

इस डर से यूपी लौट गई थी पीड़िता 
महिला ने रिपोर्ट में बताया कि जिस कार में उसको लाया गया था। उसके अलावा भी दो अन्य गाड़ियां वहां थी। इसमें सवार लोगों ने भी महिला के साथ मारपीट कर कार में बारी-बारी से दुष्कर्म किया। साथ ही धमकी दिए थे कि किसी को भी बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। इस डर से वह यूपी लौट गई। लेकिन आरोपियों ने वह वीडियो वायरल कर दिया।
(प्रतीकात्मक फोटो)

44

पुलिस ने वीडियो वायरल होने से रुकवाया
वीडियो वायरल होने पर पुलिस पीड़िता तक पहुंची। इसके बाद महिला के बयानों की वीडियोग्राफी की। उसका मेडिकल करवाया गया। पीड़िता का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को साइबर टीम की मदद से रुकवाया। इस संबंध में मानसरोवर ACP को केस की जांच सौंपी गई है।

Recommended Stories