IPS प्रीति चंद्रा प्रशासनिक सेवा से पहले टीचर थीं। जहां वह बच्चों को जीवन में पढ़ने वाली हर मुश्किलों से कैसे लड़ा जाता है, इसके बारे में बताती थीं। आईपीएस अधिकारी बनने से पहले वह पत्रकार भी रह चुकी हैं। आईपीएस अधिकारी बनने के बाद वो अलवर में एसएसपी रहीं। इसके बाद दी में एसपी और कोटा एसीबी में एसपी रह चुकी हैं। करौली की एसपी रहने के बाद इस समय वो बीकानेर में SP की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।