एक गलती से दो सगे भाइयों की डूबने से मौत,पास बैठी मां चिल्लाते हुए टंकी में कूदी

Published : Mar 06, 2021, 05:29 PM ISTUpdated : Mar 06, 2021, 05:30 PM IST

बीकानेर (Rajasthan) । एक लापरवाही के चलते खुले पानी टंकी में गिरकर शनिवार को दो मासूम भाइयों की मौत हो गई। बताते हैं कि घटना के समय मां भी पास में ही बैठी थी, जो बच्चों को पानी टंकी में गिरता देख बचाने के लिए बदहवास चिल्लाते हुए कूद पड़ी थी। लेकिन, वो अपने दोनों बच्चों को बचा नहीं सकी। यह घटना आरकेपुरम कॉलोनी में शनिवार को हुई।

PREV
14
एक गलती से दो सगे भाइयों की डूबने से मौत,पास बैठी मां चिल्लाते हुए टंकी में कूदी

आरकेपुरम में रहने वाले पिता तेजाराम सुथार काम के सिलसिले में पुणे गए हैं। ऐसे में उनकी पत्नी बेबी रात को अपने दो बेटों रौनक (5) और देवकिशन (3) के साथ ननद के घर सोने के लिए आ जाती थी। ननद का घर उसके घर से करीब 300 मीटर दूर है।

24

बताते हैं कि सुबह वह ननद के घर के बाहर बैठी थी और उसके दोनों बच्चे भी वहीं खेल रहे थे। टंकी का ढक्क्न खुला हुआ था। लेकिन, खेलने के दौरान दोनों बच्चे टंकी के पास आ गए। अचानक देवकिशन फिर रौनक टंकी में गिर गए।

34

बच्चों की मां भी पास में ही बैठी हुई थी, जो यह सब देख चिखती-चिल्लाती उठी और बच्चों को बचाने के लिए पानी टंकी में कूद गई। टंकी का मुंह (ढक्कन) काफी छोटा था। जबकि टंकी करीब 10 फीट से ज्यादा गहरी थी। ऐसे में अपनी जान दांव पर लगाने के बावजूद मां अपने बच्चों को नहीं बचा सकी।
 

44

हल्ला करने पर एकत्र हुए लोगों ने मां को जैसे-तैसे बचाकर बाहर निकाले। फिर टंकी में घुसकर बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। आसपास के लोगों ने बताया कि आमतौर पर पानी की टंकी का ढक्कन बंद रहता था। लेकिन, सुबह होने के चलते ढक्कन खुला था और किसी ने ध्यान नहीं दिया।
(घटना के बाद बंद किया गया पानी टंकी का ढक्कन)
 

Recommended Stories