रणदीप सिंह सुरजेवाला की बेटी की शादी में साथ रहेंगे दोनों
दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक ही हेलीकॉप्टर में सवार होकर दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की सुपुत्री के विवाह समारोह में पहुंचे हुए हैं। जहां पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पहले से विवाह समारोह में पहुंच चुके हैं। जबकि सीएम गहलोत पहुंचने वाले हैं। इससे पहले अक्सर देखने को मिलता था कि जहां अगर गहलोत गए हैं तो वहां से पायलट नदारद रहते थे।