घास के साथ गधे के मुंह में फंस गया सांप, फिर न निगलते बना और न उगलते...दोनों मर गए खत्म कहानी

प्रतापगढ़, राजस्थान. सांप देखकर ही बदन में कंपकंपी छूट जाती है। लेकिन यहां एक गधा गलती से घास के साथ जहरीले सांप को ही चबा गया। गधे से खुद को छुड़ाने सांप ने डस लिया। वहीं, गधा भी बार-बार मुंह झटकते हुए सांप को घास से अलग करने की कोशिश करता रहा। हैरान करने वाली इस घटना में पहले सांप ने दम तोड़ा और फिर गधा मर गया। इस घटना का वहां मॉर्निंग वॉक पर निकले लोकेश पंड्या नामक शख्स ने वीडियो बनाया। इससे पहले उन्होंने गधे के मुंह से सांप को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन गधा यहां-वहां भागता रहा, जिससे वे कुछ नहीं कर सके। यह घटना मंगलवार की सुबह जिले के पीपलखूंट इलाके में माही नदी के तट पर सामने आई। यह अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जानिए पूरी घटना...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2020 6:40 AM IST / Updated: Aug 27 2020, 04:07 PM IST

15
घास के साथ गधे के मुंह में फंस गया सांप, फिर न निगलते बना और न उगलते...दोनों मर गए खत्म कहानी

सांप घास के बीच बैठा था, तभी वहां गधों का झुंड चरने पहुंचा। गधे ने घास उखाड़ी, तो उसके साथ सांप भी मुंह में चला गया।

25

सांप का आधा हिस्सा गधे के जबड़े में फंस गया था। सांप का मुंह बाहर था, इसलिए उसे खुद को छुड़ाने के लिए गधे को डस लिया।

35

गधा घास छोड़ने को तैयार नहीं था। वो जोर-जोर से गर्दन हिलाकर घास से सांप को दूर करने की कोशिश करता रहा।

45

फिर हालत यह बन गई कि गधा न सांप को निगलते बना और न उगलते। इसके बाद गधा यहां-वहां दौड़ता रहा।

55

घटना के वक्त लोकेश पंड्या नामक शख्स मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया। फिर उन्होंने गधे से सांप को छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन नाकाम रहे। इस घटना में सांप और गधे दोनों की मौत हो गई।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos