जयपुर, राजस्थान. किसी के लिए तेज रफ्तार गाड़ी चलाने का शौक किसी की जिंदगी कैसे छीन लेता है, यह एक्सीडेंट इसी का उदाहरण है। शुक्रवार को अजमेर रोड स्थित एलिवेटेड रोड पर इन दो लड़कियों ने 100 की स्पीड से अपनी ऑडी कार से इस युवक को उड़ा दिया था। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि युवक 30 फीट हवा में उछलकर दूर एक दुकान की छत पर जाकर गिरा था। हादसे में उसका एक पैर कटकर अलग हो गया था। वहीं, सिर टकराने से उसकी मौत हो गई थी। मृतक माड़ाराम रैबारी जोधपुर के बाजवा गांव से 350 किमी दूर जयपुर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में शामिल होने आया था। उसकी मां ने गहने गिरवी रख, खेत बेचकर उसे पढ़ाया था। मां को उम्मीद थी कि बेटा भर्ती में सफल होकर घर लौटेगा, लेकिन खबर मौत की मिली। माड़ाराम एलिवेटेड रोड पर पैदल चलकर परीक्षा केंद्र जा रहा था, तभी चंद सेकंड में पीछे से मौत ने टक्कर दे मारी। माड़ाराम 4 भाई और 3 बहनें हैं। तीन भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं। माड़ाराम सबसे छोटा था। वो पुलिस अफसर बनना चाहता था। गरीब परिवार का माड़ाराम कुछ बनकर अपने घर की आर्थिक स्थित संभालना चाहता था, लेकिन एक टक्कर से सब बिघर गया।