आरोपी देवेंद्र ड्राइवर था। वो धौलपुर के मेंहदपुरा का रहने वाला था। लेकिन यहां 4 साल से किराये पर रह रहा था। आरोपी ने 37 वर्षीय पत्नी नीतू शर्मा, 15 साल की बेटी श्वेता और 13 साल के बेटे आर्यन का चाकू से गला रेत दिया। देवेंद्र के बहनोई नरेंद्र कौशल ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच अकसर तनाव रहता था। वहीं, पड़ोसियों और मकान मालिक का कहना है कि देवेंद्र बेहद शांत स्वभाव का आदमी था।
(तस्वीर में क्रमश: नीतू शर्मा, आर्यन और श्वेता)