अलवर, राजस्थान. घने कोहरे के बीच लापरवाही से गाड़ियां चलाना खतरनाक साबित हो रहा है। अलवर जिले के धारूहेड़ा में गुरुवार सुबह घने कोहरे के बीच दो दर्जन गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं। देखते ही देखते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि कई लोग घायल हुए हैं। एक्सीडेंट बहरोड़ थाना क्षेत्र के दहमी गांव के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुआ। बताते हैं कि सबसे आगे चल रही गाड़ी के ड्राइवर को जब कोहरे के कारण आगे दिखना बंद हुआ, तो उसने जल्दबाजी में ब्रेक मार दिए। इसके बाद पीछे चल रहीं गाड़ियां धड़ाधड़ एक-दूसरे से टकरा गईं। मौके पर पहुंची बहरोड़ और नीमराना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
नेशनल हाईवे-8 पर हुए इस हादसे में 18 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस के पहुंचने से पहले वहां से गुजर रहे लोगों और स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की।
26
हादसा गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे हुआ। घटना के बाद हाईवे पर करीब पांच किमी लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ियां हटवाईं और जाम खुलवाया।
36
उल्लेखनीय है कि अलवर सहित राजस्थान के कई इलाकों में इन दिनों सुबह-सुबह जबर्दस्त कोहरा छा रहा है। इससे विजिबिलिटी बेहद कम हो रही है।
46
हादसे के वक्त कई गाड़ियों की स्पीड कम थी, बावजूद उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला। इस दौरान छोटी-बड़ीं सभी गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं।
56
बताते हैं एक्सीडेंट में सिर्फ 4-5 लोगों को ही ज्यादा चोंटे लगीं या घायल हुए। उन्हें ही हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। बाकी अपने-अपने दूसरे साधनों से घर निकल गए।
66
मौसम विभाग के अनुसार, अभी इसी तरह का कोहरा बना रहेगा। ऐसे में गाड़ी ड्राइव करते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।