अपने मामा के सबसे करीब थे इरफान खान, उन्हीं की जुबानी जानिए..उनकी जिंदगी से जुड़े हर सवाल का जवाब

जयपुर (राजस्थान) जयपुर के रंगमंच से बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। बुधवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। 53 साल के इरफान को मंगलवार को मुंबई के कोकिलोबन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। वहन्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर यानी एक तरह का रेयर ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे। इसका उन्होंने पिछले साल लंदन में इलाज कराया था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 3:59 PM / Updated: Apr 29 2020, 06:50 PM IST
17
अपने मामा के सबसे करीब थे इरफान खान, उन्हीं की जुबानी जानिए..उनकी जिंदगी से जुड़े हर सवाल का जवाब

मामा को दोस्त मानते थे इरफान: इरफान के मामा डॉ. साजिद निसार खुद एक रंगकर्मी रहे हैं। वह जोधपुर थियेटर में काम करते थे, दोनों की उम्र में सिर्फ 10 साल का अंतर है। वो मामा को अपना दोस्त कहते थे। बताया जाता है कि इरफान ने मामा को देखकर ही एक्टिंग की शुरुआत की थी। एक इंटरव्यू में डॉ. निसार ने बताया था कि इरफान ने अपने जीवन का पहला नाटक जोधपुर के टाउन हॉल में देखा था। मेरी एक्टिंग को देखकर वह हैरान रह गए थे, उन्होंने मुझसे पूछा था, मामू आप यह कैसे कर लेते हो, मुझको भी सिखा दो।

27

इरफान ने इनसे सीखे एक्टिंग के गुण: मामा ने ही इरफान की मुलाकात जयपुर के प्रसिद्ध रंगकर्मी लईक अहमद से कराई थी। जिनसे इरफान ने काफी कुछ सीखा। बाद में इरफान ने दिल्ली से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में एडमिशन ले लिया।   

37

राजस्थानी खाने के मुरीद थे इरफान: मामा ने बताया था कि इरफान मुंबई में सैटल होने के बाद कहते थे मामू यहां राजस्थानी खाने के स्वाद की कमी अखरती है। वह कहते थे मुंबई में सब मिल जाता है, लेकिन देसी राजस्थानी खाने का स्वाद वहां नहीं मिलता। इसलिए अक्सर इरफान राजस्थानी खाना खाने वहां जाया करते थे।

47

इरफान खाने में था यह पसंद: डॉ. साजिद ने बताया-इमरान जब कभी राजस्थान आते तो वह हमेशा दाल-बाटी, कैर-सांगरी के साथ देसी तड़के के साथ बनी गट्‌टे की सब्जी की फरमाइश करते थे। खासकर जोधपुर का मिर्ची बड़ा वो मुंबई पैक कराकर ले जाता था।

57

इस गांव में हुआ था इरफान का जन्म: अभिनेता इरफान खान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था, उनका जन्म राजस्थान के टोंक जिले के खजुरिया गांव में एक पठान मुस्लिम ​परिवार में हुआ था। इरफान की मां सईदा बेगम का निधन चार दिन पहले ही जयपुर में हुआ था। वहीं, उनके पिता यासीन खान का काफी पहले ही निधन हो गया था।
 

67

इतने लोग हैं परिवार में.. इरफान खान के परिवार में कुल आठ सदस्य हैं। पत्नी- सुतापा सिकदर, बड़ा बेटा- बाबिल खान, छोटा बेटा- अयान खान, बहन - रुकसाना बेगम, बड़े भाई इमरान खान, छोटे भाई- सलमान खान हैं।

77

जोधपुर में अपनी नानी के साथ इरफान खान (फाइल पोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos