दरअसल, यह अनूठा विवाह बिना बैंड-बाजे के सीकर में हुआ। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। बता दें कि कुछ समय पहले शेखपुरा के कमल शर्मा का विवाह सीकर की मेघा के साथ तय हुआ था। लॉकडाउन की वजह से दोनों के घरवाले सोच रहे थे कि अब यह शादी कैसी होगी। लेकिन, परिवार ने सलाह करके तय तारीख में ही सिर्फ 10 लोगों की मौजूदगी में विवाह करने का फैसला लिया। जहां पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी होने के बाद मंगलवार सुबह दूल्हा अपनी दुल्हनियां को बुलेट पर लेकर घर पहुंचा था। दुल्हन ने कहा-इस पल को कभी ना भूल पाऊंगी।