इरफान खान के एक मामा हकीम बुरकात अभी भी टोंक में ही रहते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया- इरफान यहां क्रिकेट खेलते थे, और शाम को छतों पर पतंग उड़ाता था। दो साल पहले इरफान निर्देशक विनय पाठक के साथ टोंक आए थे। यहां उन्होंने 'हर घर कुछ कहता है' की शूटिंग की थी। जिस दौरान इरफान ने अपने मामू के मकान की छत पर पतंग भी उड़ायी थी।