अपने सपूत इरफन को कभी नहीं भूल पाएगा राजस्थान, तस्वीरों में देखिए राजस्थानी कनेक्शन..रो पड़ा ननिहाल


जयपुर, राजस्थान के सपूत और जयपुर के रंगमंच से बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। राजस्थान ने अपना नायाब हीरा हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया। इरफान एक-दो साल में फिल्मों की शूटिंग से वक्त निकालकर अपनी जन्मभूमि आ जाया करते थे। लेकिन, यह सितारा अब कभी नहीं आ पाएगा। जैसे ही उनके मौत की खबर उनके चाहने वालों को लगी तो जयपुर से लेकर टोंक तक शोक की लगर दौड़ गई। उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर तमाम नेताओं ने ट्वीट कर गहरा शोक जताया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 6:33 PM / Updated: Apr 29 2020, 07:07 PM IST
18
अपने सपूत इरफन को कभी नहीं भूल पाएगा राजस्थान, तस्वीरों में देखिए राजस्थानी कनेक्शन..रो पड़ा ननिहाल

इरफान खान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके ननिहाल में भी शोक की लहर है। इरफान का बचपन राजस्थान के जोधपुर शहर में बीता था। वह यहां अपने मामा डॉ साजिद निसार और बचपन के दोस्त मदन बोराणा से मिलने आया करते थे।

28


इरफान के जाने से उनके बचपन के दोस्त मदन बोराणा को बड़ा आघात लगा है, उनके निधन की खबर सुनते ही वह सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि इरफान राजस्थान आए और जोधपुर हमने मिलने नहीं आए। वह जब कभी आते तो देसी स्टाइल में बातचीत कर सभी यारों से मिलते थे।

38

इरफान खान के एक मामा हकीम बुरकात अभी भी टोंक में ही रहते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया- इरफान यहां क्रिकेट खेलते थे, और शाम को छतों पर पतंग उड़ाता था। दो साल पहले इरफान निर्देशक विनय पाठक के साथ टोंक आए थे। यहां उन्होंने 'हर घर कुछ कहता है' की शूटिंग की थी। जिस दौरान इरफान ने अपने मामू के मकान की छत पर पतंग भी उड़ायी थी।
 

48

इरफान ने अपनी कई फिल्मों की शूटिंग राजस्थान में की है। जिसमें वह अक्सर राजस्थानी रूप में दिखते थे, यह तस्वीर रिसर्जेंट राजस्थान के दौरान सरकार के लिए ऐड फिल्म शूट की है। 
 

58


इमरान की यह तस्वीर दो महीने पहले रिलीज हुई  फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की है। जिसमें उन्होंने उदयपुर के मिठाई वाले पिता का किरदार निभाया था।

68

राजस्थान सरकार के एक विज्ञापन का शूट करते हुए इरफान खान।
 

78

इरफान की यह तस्वीर मदारी फिल्म की है, जिसमें उन्होंने राजस्थान के युवक का किरदार निभाया था।  

88


इरफान की यह तस्वीर साल 2016 की है जब वो जयपुर बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 26 जनवरी के कार्यक्रम में पहुंचे थे।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos