अग्निपथ पर बवालः राजस्थान के अलग- अलग जिलों में इस तरह से हुआ विरोध, कहीं ट्रेन रोकी तो कहीं की सड़कें जाम

Published : Jun 16, 2022, 07:12 PM IST

जयपुर (jaipur). केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं के गले नहीं उतर रही है। देश के कई राज्यों में इसे लेकर बवाल जारी है। दिल्ली, हरियाणा, बिहार के बाद अब राजस्थान में भी इस योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसे लेकर आज जयपुर समेत प्रदेश के लगभग सभी शहरों में विरोध प्रदर्शन किए गए हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी से सांसद हनुमान बेनीवाल ने और उनके कार्यकर्ताओं ने लगभग सभी जगह विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की है।

PREV
14
अग्निपथ पर बवालः राजस्थान के अलग- अलग जिलों में इस तरह से हुआ विरोध, कहीं ट्रेन रोकी तो कहीं की सड़कें जाम

राजस्थान के सभी बड़े शहरों में जमा हुई युवाओं की भीड़
आरएलपी के बैनर तले प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और इसमें अपना विरोध दर्ज कराया गया। ज्ञापन देने के बाद बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्री और आसपास जमा होने लगे। पुलिस पहले से ही इस घटना को लेकर तैयार थी। प्रदर्शनकारियों ने टोंक, जयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, जोधपुर कई जगह जैसे ही रास्ते रोकने की कोशिश की पुलिस वालों ने लाठियां घुमाई और कई जगह डंडे बरसाए।

24

प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ी, पुलिस वाहन में बैठा किया शिफ्ट

जयपुर में कलेक्ट्री सर्किल पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीलवाड़ा में भी पुलिस को प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ा। अजमेर में भी इसी तरह का घटनाक्रम हुआ। नागौर में आरएलपी एमएलए नारायण बेनीवाल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। तो टोंक में घंटाघर चौराहे पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा, जो भीड़ नहीं दौड़ी उसे बस में बैठा कर दूसरी जगह पर छोड़ आए। 

34

सड़के जाम करने की कोशिश की, बाड़मेर में रोकी ट्रेन

जोधपुर में भी प्रदर्शनकारियों ने सड़के जाम करने की कोशिश की तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया । गनीमत रही कि राजस्थान में किसी भी जगह आगजनी या भारी तोड़फोड़ की सूचना नहीं आई, हालांकि सीकर में जरूर कुछ जगहों पर तोड़फोड़ की गई है। तो वही बाड़मेर में इस योजना के विरोध में खड़े प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी। 

44

संसद घेरने की तैयारी करेंगे 

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार इस विषय को वापस नहीं लेती तो विरोध प्रदर्शन और उग्र किया जाएगा। युवा साथी संसद तक घेरने की कोशिश करेंगे। उसके अलावा और भी उपद्रव होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। गौरतलब है कि बेनीवाल समेत कई अन्य नेता इस योजना के कमियां बताते हुए इसके विरोध में खड़े हुए हैं। राजस्थान के अलावा देशभर के कई राज्यों में इसे लेकर प्रदर्शन जारी है।

Recommended Stories