एक्टिविस्ट अबु हैदरी का कहना है कि न जाने लोगों को क्या हो गया है। कुछ समय से लोगों में तो कुत्तों के प्रति इतनी नफरत भरी है कि वे क्रूर हो जाते हैं। फायरिंग करने से भी नहीं चूक रहे हैं। कानून को ऐसे लोगों पर कड़ा एक्शन लेने की जरुरत है, वहना जानवरों के प्रति ऐसे ही नफरत बढ़ती जाएगी।