जयपुर में बेजुबान से बर्बरता: खेत में बार-बार घुस रहे कुत्ते को गुस्साए किसान ने मारी 22 गोलियां

Published : Jun 15, 2022, 05:00 PM ISTUpdated : Jun 15, 2022, 06:04 PM IST

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में जानवर से क्रूरता लगातार बढ़ती जा रही हैं। जयपुर (Jaipur) में कुत्ते से क्रूरता का एक और मामला सामने आया है। एक किसान ने एक कुत्ते को सिर्फ इसलिए गोली मार दी कि कुत्ता बार-बार उसकी खेत में घुस रहा था। किसान बार-बार उसे खेत से भगा रहा था लेकिन कुत्ता चला जा रहा था, इससे नाराज किसान ने अपनी एयर गन निकाली और कुत्ते पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद कुत्ता लहूलुहान होकर तड़पने लगा। करीब दो घंटे बाद एक युवक उधर से गुजरा तो उसे हिंगोनिया गौशाला पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे पांच बत्ती एनिमल हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जहां कुत्ते की मौत हो गई। कुत्ते की बॉडी में 22 छर्रे पाए गए हैं। क्रूरता की तस्वीरें रोंगटे खड़े कर देंगी...

PREV
15
जयपुर में बेजुबान से बर्बरता: खेत में बार-बार घुस रहे कुत्ते को गुस्साए  किसान ने मारी 22 गोलियां

घटना मंगलवार की बताई जा रही है। सुबह करीब सात बजे थे। कालू नाम का कुत्ता मालूकपूरा के रहने वाले सावंत सिंह (55) की खेत घुस गया। सावंत ने कुत्ते को देखा तो उसका पारा चढ़ गया। उसने अपनी रायफल निकाली और दनादन फायरिंग कर दी। कालू को करीब 22 छर्रे लगे और उसकी बॉडी से खून बहने लगा।

25

गोली लगने से घायल कुत्ता खेत में ही तड़पने लगा। तभी वहां से गुजर रहे घनश्याम नाम के युवक की नजर उस पर पड़ी। उसने तुरंत कुत्ते को कपड़े से बांधा और हिंगोनिया गौशाला लेकर भागा। वहां से कुत्ते को एनिमल हॉस्पिटल भेज दिया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

35

शाम होते-होते खबर फैल गई। इसकी जानकारी जैसे ही एक्टिविस्ट मरियम अबु हैदरी को लगी। वह अस्पताल पहुंच गईं। उन्होंने पूरी जानकारी जुटाने के बाद तूंगा थाने में किसान के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

45

एक्टिविस्ट अबु हैदरी का कहना है कि न जाने लोगों को क्या हो गया है। कुछ समय से लोगों में तो कुत्तों के प्रति इतनी नफरत भरी है कि वे क्रूर हो जाते हैं। फायरिंग करने से भी नहीं चूक रहे हैं। कानून को ऐसे लोगों पर कड़ा एक्शन लेने की जरुरत है, वहना जानवरों के प्रति ऐसे ही नफरत बढ़ती जाएगी।

55

बता दें कि ज्यादा दिन नहीं बीते दिन बेनाड़ गांव में ही चार कुत्तों को गोली मार दी गई थी। मामला 8 जून का है। गोली लगने से तीन कुत्तों की मौत हो गई। गांव के एक शख्स ने शूटर बुलाकर कुत्तों को गोली मरवाई थी। वह गांव में कुत्तों के घुमने से परेशान था। उसका कहना था कि कुत्ते उसके बकरियों को खा जाएंगे।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories