कार्यक्रम को लेकर लीड ने कहीं ये बात
मीका सिंह का कहना है कि वे इस कार्यक्रम से बेहद खुश हैं । मीका सिंह ने कहा कि अब उनकी भी शादी होगी। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के दौरान कई झलकियां भी देखने को मिलेगी जो आपको इस शो को देखने के लिए मजबूर कर देंगी। इसमें लव, इमोशनल ड्रामा, और सस्पेंस हर चीज का मिला जुला रूप देखने को मिलेगा। अलग सेलिब्रिटी इस शो की शान बढ़ाएगे। इस शो के माध्यम से लंबे अंतराल के बाद सिंगर शान भी आपको टीवी के पर्दे पर दिखेंगे। कई सिंगर अलग-अलग एपिसोड में अपनी परफॉर्मेंस देने स्टेज पर आएंगे। कपिल शर्मा शो बंद होने के बाद कपिल शर्मा मीका सिंह के स्वयंवर के माध्यम से आपको गुदगुदाएगे।