सेना के अधिकारियों ने बताया कि आकाश महरिया जब शिवरात्रि मेले में फतेहपुर गया हुआ था, उसी दौरान उसे हिरासत में ले लिया था। जब उसके मोबाइल की चैटिंग और हिस्ट्री देकी गई तो सभी हैरान रह गए। क्योंकि उसमें अश्लील वीडियो और फोटोज मिली हैं। इन न्यूड फोटोज के जरिए ही महिला ने जवान को फंसाकर उससे सेना के बारे में गुप्त जानकारी हासिल की है।