महिला अफसर की सेटिंग राजस्थान पुलिस महकमे में बेहद तगड़ी
जैसे तैसे इस रिश्वत की भनक महिला अफसर के दलाल को लग गई और वह फरार हो गया। लेकिन दिव्या मित्तल फरार नहीं हो सकी, उसे अजमेर की उसकी रेजीडेंसी से गिरफ्तार कर लिया गया । इस महिला अफसर की सेटिंग राजस्थान पुलिस महकमे में बेहद तगड़ी है।