दरअसल, यह भयानक हादसा भरतपुर जिले के पहाड़ी क्षेत्र के गांव बरखेड़ा में बीती रात (बुधवार) बोलेरो और क्रेटा के बीच हुआ। इस दुर्घटना में दोनों गाड़ियों में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल 5 युवकों की मौत हो गई। पुलिस पांचों मृतकों का पहाड़ी के स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करा रही है।