कई फिल्मी सितारे आएंगे कांस में नजर
दरअसल कान फिल्म फेस्टिवल में इस बार विभिन्न क्षेत्रीय सिनेमाघरों के एक्टर और एक्ट्रेस बुलाए गए हैं। जिनमें दीपिका पादुकोण ,मामे खान ,शेखर कपूर , पूजा हेगडे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तमन्ना भाटिया , आर माधवन, एआर रहमान, प्रसून जोशी, वाणी त्रिपाठी, रिकी केस के नाम शामिल हैं । लगभग सभी सितारों ने रेड कारपेट पर परफॉर्म की गई फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर की है।