Cannes 2022 : राजस्थान के इस लाल ने विदेश में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, CM से फिल्म स्टार तक दे रहे बधाई

Published : May 18, 2022, 06:21 PM IST

जयपुर (राजस्थान). फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े इवेंट माने जाने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में इस बार राजस्थान ने भी झंडे गाड़े हैं । राजस्थान के लोक कलाकार मामे खान ने रेड कारपेट पर देसी विदेशी फिल्मी सितारों के साथ red-carpet शेयर करने के साथ ही मंच भी साझा किया। विदेशियों को राजस्थान की ऐसी धुने सुनाई कि वे मंत्रमुग्ध हो गए। मामे खान भारत के पहले लोग कलाकार हैं जो कान फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किए गए हैं। आइए जानते हैं इस कलाकार  के बारे में...

PREV
14
Cannes 2022 : राजस्थान के इस लाल ने विदेश में  रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा,  CM से फिल्म स्टार तक दे रहे बधाई

मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री ने दे रहे बधाई
दरअसल, राजस्थानी गायक मामे खान ने मंगलवार को कान फिल्म समारोह में भारत के लिए रेड कारपेट पर परफॉर्म कर पूरी दुनिया को राजस्थान का मुरीद कर लिया है। सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला ऐसा चला है कि मंत्री, मुख्यमंत्री और कई बड़ी हस्तियां लगातार उन्हें बधाइयां दे रही है।  उन्होंने इतिहास रच दिया है । 
 

24

कौन है मामे खान, यहां जानिए
 मामे खान दरअसल लोक गायक हैं जो राजस्थान के जैसलमेर से आते हैं । जैसलमेर की माटी की खुशबू उन्होंने पहले प्रदेश में फिर देश में और उसके बाद विदेश तक फैलाई है।  कई सिंगिंग टैलेंट प्रोग्राम में शामिल होने के बाद उनकी आवाज की महक ऐसी फैली कि उन्होंने लक बाय चांस, नो वन किल्ड जेसिका, सोन चिरैया, जैसी कई फिल्मों में अपनी आवाज दी । अमित त्रिवेदी के साथ कोक स्टूडियो भी शेयर किया । 
 

34

मामे खान का देसी अंदाज सबको भाया
मामे खान को कांस के रेड कार्पेट पर ठेठ देसी अंदाज में देखा गया। उन्होंने रंग बिरंगी कढ़ाई किया हुआ कोर्ट और गुलाबी पायजामा पहना था।  सिर पर राजस्थानी पगड़ी पहनी थी । उनका लुक काफी सराहा गया।  वे उस लुक में बेहद डिफरेंट दिखे । 
 

44

कई फिल्मी सितारे आएंगे कांस में नजर
 दरअसल कान फिल्म फेस्टिवल में इस बार विभिन्न क्षेत्रीय सिनेमाघरों के एक्टर और एक्ट्रेस बुलाए गए हैं। जिनमें दीपिका पादुकोण ,मामे खान ,शेखर कपूर , पूजा हेगडे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तमन्ना भाटिया , आर माधवन,  एआर रहमान,  प्रसून जोशी, वाणी त्रिपाठी, रिकी केस के नाम शामिल हैं । लगभग सभी सितारों ने रेड कारपेट पर परफॉर्म की गई  फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर की है।
 

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories