जनता के बीच जाएंगे, बीजेपी को हराना है
राहुल गांधी ने कहा कि हमें बिना सोचे जनता के बीच जाकर बैठना है। समस्या जो भी हैं उनका समाधान करना है। हमारा कनेक्शन पिछले कुछ समय से जनता से टूट गया है, उसे वापस कनेक्ट करना है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और RSS को हराने के लिए किसी क्षेत्रीय दलों में क्षमता नहीं है। यह काम कांग्रेस करती आई है और फिर वापस भी वही करेगी।