राजस्थान के भरतपुर में चुपके से 18 लाख की कार लेकर निकले 5 भाई, भयंकर दुर्घटना में सबकी मौत-डिब्बा बनी गाड़ी

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में एक नई कार और बोलेरो की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में पांच भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। पांचों भाई  नई कार लेकर घरवालों को बिना बताये घूमने निकले थे। जिसमें तीन सगे भाई थे, तो वहीं दो चचेरे और ममरे भाई थी। कुल मिलाकर वह पांचों रिश्ते में भाई थे। इनमें से एक युवक की आठ दिन पहले ही शादी हुई थी। इस खबर के साथ पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं पीड़ित परिवार  का रो-रोकर बुरा हाल है।

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2022 11:18 AM IST / Updated: May 19 2022, 04:54 PM IST
15
राजस्थान के भरतपुर में चुपके से 18 लाख की कार लेकर निकले 5 भाई, भयंकर दुर्घटना में सबकी मौत-डिब्बा बनी गाड़ी

दरअसल, यह भयानक हादसा भरतपुर जिले के पहाड़ी क्षेत्र के गांव बरखेड़ा में बीती रात (बुधवार) बोलेरो और क्रेटा के बीच हुआ। इस दुर्घटना में दोनों गाड़ियों में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल 5 युवकों की मौत हो गई। पुलिस पांचों मृतकों का पहाड़ी के स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करा रही है।

25

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांवलेर गांव के कुछ लोग बोलेरो गाड़ी में सवार थे और पहाड़ी की ओर से  कार में सवार होकर खंडेवला के लोग जा रहे थे। पहाड़ी थाना क्षेत्र में बरखेड़ा के पास दोनों गाड़ियों की आमने सामने जबरदस्त भिन्डत हो गई। गाड़ियों में सवार 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। 

35

पहाड़ी की तरफ से गोपालगढ थाने जा रहे एएसआई बाबूलाल मीणा ने घायलों को पहाडी सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर पहाड़ी पुलिस भी चिकित्सालय पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को भी सूचना कर दी।

45


बता दें कि इस भयानक कार एक्सीडेंट में वसीम की भी मौत हो गई। वसीम की आठ दिन पहले ही शादी हुई थी। कल तक जहां परिवार उसकी निकाह की खुशी मना रहा था। लेकिन अब नई-नवेली दुल्हन का भी रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे में मारे गये सभी युवक 17 से 25 साल की बीच की उम्र के थे। मृतकों में से अरबाज, परवेज और वसीम सगे भाई थे।. जबकि आलम उनके मामा का बेटा और आशिक सगी बहन का बेटा था।

 

 

55

बता दें कि गर्मी के मौसम में लगातार राजस्थान में सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। रोजाना दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। वहीं भरतपुर जिले की बात करें तो बीते 1 सप्ताह में अलग-अलग सड़क हादसों में करीब 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos