राजस्थान में गुर्जर वोट साधने के लिए भाजपा का ब्रह्मास्त्र: भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में बन सकता है कोरिडोर

भीलवाड़ा (Bhilwara).मध्य प्रदेश के महाकाल में बने भव्य कोरिडोर जैसा गलियारा राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के असींद कस्बे स्थित भगवान देवनारायण के लिए बन सकता है। एमपी में बने कोरिडोर का उद्घाटन खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था संभावना है कि भगवान के 1111वें प्रकटोत्सव पर प्रधानमंत्री मोदी खुद प्रदेश आकर कर सकते हैं घोषणा। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में इसे बीजेपी का गुर्जर वोट साधने का ब्रम्हास्त्र मान रहे है। देखिए मंदिर की खास तस्वीरें..

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 18, 2023 5:49 AM IST / Updated: Jan 18 2023, 11:24 AM IST
18
राजस्थान में गुर्जर वोट साधने के लिए भाजपा का ब्रह्मास्त्र: भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में बन सकता है कोरिडोर

हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन किया। महाकाल कॉरिडोर को देखने के लिए केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के करीब 20 राज्यों से लोग वहां पहुंच रहे हैं।

28

राजस्थान में भी अब ऐसे ही एक कोरिडोर की सौगात मिल सकती है। यह सौगात होगी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर परिसर में देखने को मिल सकती है।

38

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को भगवान देवनारायण के 1111 वें प्रकोत्सव पर यहां आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी यह सौगात राजस्थान को दे सकते हैं।

48

राजनीतिक जानकारों की माने तो कॉरिडोर में एक म्यूजियम बनेगा जिसमें भगवान देवनारायण की जीवनी और उनके इतिहास को दर्शाया जाएगा। साथ ही पास में ही लाइट और साउंड शो भी होगा।

58

भीलवाड़ा में होने जा रहे इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी तैयारी में केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ही बेड़ा संभाले हुए हैं। मेघवाल इस कार्यक्रम को लेकर 19 जनवरी को राजस्थान के करीब 12 जिलों की गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों से बात करेंगे।

68

इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान राज्य के पड़ोसी राज्यों के गुर्जर प्रतिनिधियों से बात कर उन्हें भी इस कार्यक्रम में बुलाने की कवायद की जा रही है।

78

राजस्थान में वर्तमान में करीब 75 विधानसभा सीटों पर गुर्जर वोट प्रभाव डालते हैं। ऐसे में यहां भगवान देवनारायण कॉरिडोर सौगात देकर पीएम नरेंद्र मोदी गुर्जर वोटरों को भारतीय जनता पार्टी की तरफ खींचने की कवायद में है।

88

आपको बता दें कि भगवान देवनारायण गुर्जरों के लोक देवता है। और भीलवाड़ा में कोरिडोर के निर्माण की संंभावना जताई जा रही है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी से अभी भी धार्मिक आस्था का विकास होना ही बता रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos