कार रैलिंग को तोड़ते हुए भाखड़ा नहर में जा गिरी
दरअसल, सीकर जिले के रींगस में रहने वाले डॉक्टर सतीश पूनिया का परिवार चार दिन पहले हिमाचल घूमने गया था। सोमवार को आनंदपुर साहिब की ओर से वापस लौटते समय घनौली के पास अहमदपुर वाले पुल पर एक तेज रफ्तार बस ने ओवर टेक करते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसमें उनकी कार रैलिंग को तोड़ते हुए भाखड़ा नहर में जा गिरी। हादसे में डा. सतीश पूनिया, पत्नी सरिता पूनिया, बेटा दक्ष, बेटी गुडिय़ा, साला राजेश पुत्र घासीराम, उसकी पत्नी व भतीजी नहर में डूब गए।