मूल रूप से हरियाणा और वर्तमान में राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली तसलीमा बानो 24 साल की है। नागौर के मेड़ता इलाके में रहने वाली तस्लीमा बचपन से ही डांस की शौकीन रहीं है । डांस के कारण परेशान होकर प्रतिमा के पिता नूर मोहम्मद ने उसे करीब 2 हफ्ते तक कमरे में बंद रखा, मारा पीटा मां ने धमकाया परिवार के अन्य लोगों ने समझाया लेकिन तस्लीमा मानने को तैयार नहीं थी । उसने अपने हुनर को दबाने की जगह उसे निखारने की तैयारी कर ली थी।