बिग बॉस 16 में घमाल मचा रहीं गोरी नागोरी, मुस्लिम की वजह से डांस करने से रोकता था परिवार, देखिए वेस्टर्न लुक

जयपुर/पानीपत. सलमान खान के शो बिग बॉस-16 में राजस्थान के नागौर की रहने वाली राजस्थानी शकीरा यानी तसलीमा बानो अपने किरदार में हैं।  राजस्थानी शकीरा कही जाने वाली तसलीमा बानो गोरी नागोरी के नाम से जानी जाती है।  सोशल मीडिया पर इतने फैन हैं जितने बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी के भी नहीं होते । डांस के कारण अक्सर विवादों में रहने वाली यह गोरी नागोरी अब सलमान खान के शो में धमाल मचा रही है।  राजस्थान की होने के नाते सभी राजस्थानी चाहते हैं कि यह शो राजस्थान की शकीरा जीते। शकीरा कही जाने वाली गोरी नागोरी का जीवन स्ट्रगल से कम नहीं है, आपको बताते हैं नागौरी के स्ट्रगल की कहानी... 

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 10, 2022 1:23 PM IST
17
 बिग बॉस 16 में घमाल मचा रहीं गोरी नागोरी, मुस्लिम की वजह से डांस करने से रोकता था परिवार, देखिए वेस्टर्न लुक

मूल रूप से हरियाणा और वर्तमान में राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली तसलीमा बानो 24 साल की है। नागौर के मेड़ता इलाके में रहने वाली तस्लीमा बचपन से ही डांस की शौकीन रहीं है । डांस के कारण परेशान होकर प्रतिमा के पिता नूर मोहम्मद ने उसे करीब 2 हफ्ते तक कमरे में बंद रखा, मारा पीटा मां ने धमकाया परिवार के अन्य लोगों ने समझाया लेकिन तस्लीमा मानने को तैयार नहीं थी । उसने अपने हुनर को दबाने की जगह उसे निखारने की तैयारी कर ली थी।

27

 फिर एक दिन वह आया जब डांस के लिए मारपीट झेलने वाली तस्लीमा को उसके परिवार वाले ही पसंद करने लगे । तस्लीमा कहती है कि अंग्रेजी में हाथ तंग है, ज्यादा पढ़ाई नहीं कर सकी पता नहीं क्यों सिर्फ डांस के पीछे ही दीवानगी है। 

37

 तस्लीमा का कहना है जब आठवीं क्लास में थी तब स्कूल में कंपटीशन हुआ उस समय तस्लीमा ने डांस किया । इस डांस पर इतनी हूटिंग हुई और तालियां बजी की उसके बाद तसलीमा के पैर नहीं थमें ।

47

पिता नूर मोहम्मद भी उस कार्यक्रम में पहुंचे थे । तस्लीमा ने कहा कि मुस्लिम समाज का होने के कारण समाज के बहुत से लोगों ने उसे इस तरह से डांस नहीं करने के लिए दबाव बनाया , लेकिन बाद में परिवार ही इस दबाव से उभर कर सामने लेकर आया । 

57

अब परिवार के लोग भी सपोर्ट करते हैं।  तस्लीमा के पिता की 2010 में मौत हो चुकी थी,  ऐसे में कई महीने तस्लीमा डांस से दूर रही,  लेकिन फिर परिवार के सपोर्ट और दोस्तों की मदद से वह फिर मुख्यधारा में आई। 
 

67

अब कई कंपनियों ने उसके साथ टाईअप किया है। वह डांस के शो करने हरियाणा,  मध्य प्रदेश,  और पंजाब तक जाती है।  राजस्थान में उसने कई शो किए हैं।  इन सब के बाद अब नेशनल लेवल पर उसकी ख्याति बोल रही है। 
 

77

अब सलमान खान के शो बिग बॉस की पसंद बन चुकी है । इस शो के लिए तसलीमा का डांस देखने के बाद ही उसे अप्रोच किया गया था।  अब वह बिग बॉस के स्टूडियो में अन्य प्रतिभागियों के साथ कमाल दिखा रही है।  फिलहाल वह शांत है ,बिग बॉस या शो के अन्य प्रतिभागियों को उससे कोई परेशानी नहीं है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos