नेहा-रोहनप्रीत को भाया राजस्थान, शादी के बाद पति का पहला बर्थडे जयपुर में मनाया, सालगिरह उदयपुर में मनाई थी

Published : Dec 04, 2021, 11:17 AM ISTUpdated : Dec 04, 2021, 12:12 PM IST

जयपुर। बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Bollywood singer Neha Kakkar) ने पति और पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह (Punjabi Singer Rohanpreet Singh) का 27वां जन्मदिन (Birthday celebration) पिंक सिटी यानी जयपुर (Jaipur) में मनाया। यहां एक रिसोर्ट में नेहा ने रात में केक काटकर रोहनप्रीत को बर्थडे विश किया और रात 12 बजे रोमांटिक सांग ‘गल्ला करिए...’ पर रोहनप्रीत के साथ जमकर पूल साइड डांस भी किया। रोहनप्रीत ने बाथरोब के साथ हैट पहनी हुई थी। जबकि नेहा ब्लैक कलर की ड्रेस नजर आईं। दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने शादी का पहली सालगिरह मनाने के लिए राजस्थान (Rajasthan) ही चुना था। इसी साल 24 अक्टूबर को दोनों ने पहली एनिवर्सरी भी राजस्थान में मनाई थी। दोनों ने उदयपुर (Udaipur) के पिछोला लेक में रोमांटिक अंदाज में एनिवर्सरी मनाई थी। आईए जानते हैं जयपुर में क्या खास देखने को मिला...

PREV
19
नेहा-रोहनप्रीत को भाया राजस्थान, शादी के बाद पति का पहला बर्थडे जयपुर में मनाया, सालगिरह उदयपुर में मनाई थी

रोहनप्रीत के बर्थडे के सेलेब्रेशन का वीडियो नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे लाइफ रोहनप्रीत, अरु आज तो पार्टी होने वाली है शाम को। साथ ही लिखा कि असली पार्टी तो आज होगी।

29

इस बर्थडे सेलिब्रेशन के पिक्चर रोहनप्रीत ने भी शेयर किए। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन! मैनु लगदा मैं इस दुनिया दा सबसे खुशनसीब शख्स हूं।
 

39

रोहनप्रीत और नेहा को राजस्थान काफी पसंद आ रहा है। दोनों ने एक महीने पहले ही शादी की पहली सालगिरह मनाने के लिए राजस्थान ही चुना था। दोनों उदयपुर पहुंचे थे। 
 

49

अब जब शादी के बाद रोहनप्रीत का पहला बर्थडे आया तो भी कपल ने राजस्थान को ही चुना और जयपुर आकर बर्थडे सेलिब्रेशन किया।
 

59

इससे पहले भी नेहा की रोमांटिक तस्वीरें सामने आई थी। पति के साथ पेरिस में भी क्वालिटी टाइम बिताया था और पिक्चर्स शेयर किए थे।

69

नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ रोमांटिक अंदाज में फोटो शेयर करती हैं। ये पिक्चर सोशल मीडिया काफी वायरल होते हैं। पेरिस में ये कपल एफिल टावर के पास Kiss करते नजर आए थे। 
 

79

इसके अलावा नेहा कई बार सोशल मीडिया पर रोहन के साथ इश्क का इजहार करती रहीं हैं। दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

89

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की पिछले साल 2020 में ही शादी हुई है। शादी की सालगिरह के बाद नेहा ने राजस्थान में पति का 27वां बर्थडे मनाया।

99

रोहनप्रीत के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में नेहा कक्कड़ ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं।  रोहनप्रीत ने बाथरोब के साथ हैट पहनी हुई थी। जबकि नेहा ब्लैक कलर की ड्रेस नजर आईं।

Read more Photos on

Recommended Stories