यह मामला पंजाब के होशियारपुर का है। यहां एक गुस्सैल सांड ने एक शख्स पर हमला कर दिया। सांड का सींग शख्स की गर्दन में आरपार हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। शहर के न्यू मॉडल टाउन एरिया में रहने वाले 30 साल के अंलकार सूद और उनका भाई किसी निजी कंपनी में काम करते हैं। वे नाइट ड्यूटी करके बुधवार सुबह एक्टिवा से अपने घर लौट रहे थे। अचानक दो सांड लड़ते हुए आए और गुस्से में एक्टिवा पर हमला कर दिया। मृतक के दो मासूम बच्चे हैं। आगे पढे़ं जब बड़े भाई को सींगों से उठाकर दूर फेंका और फिर छोटे भाई पर पिल पड़ा गुस्सैल सांड, देखकर कांप उठे लोग