कभी नहीं देखी होंगी बारिश की तबाही की ऐसी तस्वीरें, लोगों को मिट्टी खोदकर निकालनी पड़ी अपनी कारें

Published : Aug 15, 2020, 07:46 PM IST

जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को तहस-नहस कर दिया। हर तरफ तबाही ही नजर आ रही थी, लेकिन सरकार इस आपद से निपटने की बजाय अपना बहूमत साबित करने में लगी हुई थी। इस आपदा ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया है, तो कई ने 24 घंटे से पेटभर के खाना नहीं खाया है। लोगों का घरेलू सामान और खाने पीने की वस्तुएं भी मिट्‌टी में जमींदोंज हो गई। पानी के तेज बाहव की वजह कई जगह मिट्टी के टीले ढहने से मलबा जमा हो गया। आलम यह था कि करोंडों की कारें मिट्टी में दब गए। जहां लोग एक दिन बीत जाने के बाद अपने-अपने बाहन मलबे से निकालते दिखे। प्रशासन का मानना है कि इस तबाही से करीब 100 करोड़ के नुकसान हुआ है।

PREV
16
कभी नहीं देखी होंगी बारिश की तबाही की ऐसी तस्वीरें, लोगों को मिट्टी खोदकर निकालनी पड़ी अपनी कारें


राजधानी जयपुर के निचले इलाके में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अब ना तो उनके पास रहने के लिए घर बचा है और ना ही खाने के लिए कुछ राशन। इतना ही नही उनकी बाइक और कारें भी खड़ी-खड़ी मिट्‌टी में जमींदोंज हो गईं। जिसके चलते शनिवार को लोग अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की जद्दोजहद करते नजर आए। 

26

आप तस्वरी में साफ तौर पर देख सकते हैं कि बारिश ने किस तरह तबाही मचाई हुई है। अब एक दिन बाद लोग अपनी बाइक को मिट्‌टी के मलबे से बाहर निकालते हुए।

36

शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान जयपुर की गणेशपुरी बस्ती में हुआ। आप तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह पानी के तेज बहाव में वाहन बहकर एक दूसरे पर चढ़ गए और मलब में दब गए।

46

दो युवक मलबे में दबी अपनी बाइक को निकालते हुए।

56

जब मूसलाधार बारिश हुए तो कॉलोनी में खड़ा एक ऑटो इस तरह से मलबे में दब गया।

66

तस्वीर में देखिए किस तरह कार पानी के तेज बहाव में बह कर एक मिट्टी के टीले के पास आकर दब गई।

Recommended Stories