सुबह चार बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने सारे कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। पानी के तेज बहाव की वजह से मिट्टी के टीले में कटाव हो गया। मलबा लोगों के घरों के सामने आकर जम गया । वहीं कई मकानों में 5 से 6 फीट मिट्टी जम गई है। सड़कें नदियां बन चुकी थीं और बाजार से लेकर बस्तियों तक पानी ही पानी नजर आ रहा था। जयपुर के सूत मिल कॉलोनी में कई कई परिवारों को तो पीने का पानी तक नसीब नहीं हुआ। किसी को भूखा सोना पड़ा तो कुछ ने जो थोड़ा बहुत बचा था उससे ही अपने बच्चों का पेट भरा और खुद भूखे रहे। आसपास बनी सभी किराने की दुकानों का सामन बह गया तो कुछ मलबे में दब गया।