बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 30 लोग सवार थे.. 24 की स्पॉट पर दर्दनाक मौत, बचे सिर्फ 6

Published : Feb 26, 2020, 12:41 PM ISTUpdated : Feb 26, 2020, 01:10 PM IST

बंदू. राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया हैं। जहां एक बारातियों से भरी बस नदी में गिर गई। जिसमें 24 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। जबकि 6 लोगों की घायल हो गए। हालांकि अभी मृतकों की संख्या की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक, इस बस में करीब 30 लोग सवार थे। दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट बूंदी जिले में बुधवार सुबह हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम बचाव व राहत कार्य में जुटी हुई है।

PREV
17
बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 30 लोग सवार थे.. 24 की स्पॉट पर दर्दनाक मौत, बचे सिर्फ 6
जानकारी के मुताबिक, यह बारात कोटा से सवाईमाधोपुर जा रही थी, इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच गया है। जहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
27
चीख-पुकार सुनकर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। हाथ-पैर मार रहे बारातियों को बचाने के लिए कुछ ग्रामीण नदी में कूद गए।
37
जानकारी के मुताबिक,अब तक 12-13 शव बाहर निकाले जा चुके हैं। हलांकि अभी उनकी पहचान नहीं हुई है।
47
जानकारी के अनुसार बस में कोटा के मुरारी लाल धोबी अपने परिवार के साथ सवाई माधोपुर जा रहे थे। वहां उनकी भांजी की शादी थी और वो मायरा लेकर परिजनों और करीबियों के साथ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया।
57
बूंदी जिले के कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि सवाई माधोपुर जाने के दौरान रास्ते में यह हादसा हुआ। बस के नदी में गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
67
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आगे का टायर निकलने के बाद बस अनियंत्रित हो गई थी। जिस वजह से यह हादसा हुआ।
77
हादसे के बाद राज्य सरकार ने दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories