ये है इतिहास
कैलादेवी का मंदिर राजस्थान के करौली जिले का प्राचीन मंदिर है। मंदिर में दो मूर्तियां स्थापित हैं, जिनमें से एक मूर्ति कैला देवी की और दूसरी चामुंडा मैया की है। ये दोनों मूर्तियां चांदी की चौकी पर स्वर्ण छतरियों के नीचे विराजित हैं। उत्तर भारत के प्रमुख शक्तिपीठ के रूप में प्रख्यात इस मंदिर की स्थापना 1600 ई में राजा भोमपाल ने की थी।