एक्शन में सीएम गहलोत
वहीं, इस हिंसा को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस हिंसा के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वो हर उपद्रवी से सख्ती से निपटे। सीएम गहलोत ने कहा है कि कुछ लोग जबरन महौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।