एक्सीडेंट के बाद जब बस रुकी, तो चमनलाल दूर से ही लाशें देखकर विचलित हो गए। वे बिना यह देखे कि किसका एक्सीडेंट हुआ है, गांव को वापस लौटने लगे। तभी पीछे से किसी ने आवाज दी। उसने चमनलाल और हरीश को बाइक पर साथ देखा था। इसके बाद चमनलाल पलटकर आए और लाश देखकर होश खो बैठे। वे वहीं बेहोश हो गए। पुलिस के अनुसार चमनलाल भी राशमी क्षेत्र के हरनाथपुरा में रहते हैं। वे दवाई लेन उदयपुर जा रहे थे। आगे देखिए कुछ पुराने हादसे की तस्वीरें...