चित्तौड़गढ़, राजस्थान. लापरवाही अकसर मौत का कारण बनती है। बहरहाल, मौत कैसे अपनी ओर खींच लेती है, यह एक्सीडेंट यही दिखाता है। रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक और महिला की मौत हो गई। हैरानी वाली बात यह है कि इसी बस में मृतक का पिता भी बैठा था। हादसे के बारे में उसे पता तक नहीं चला। जब हादसे के बाद बस रुकी, तो पिता आगे जाने लगा। तभी पीछे से किसी ने आवाज दी। उसने मृतक को इसके साथ बाइक पर देखा था। तब पिता को हादसे में बेटे की मौत की खबर लगी। यह हादसा कपासन में मंगलवार को हुआ। 19 साल के हरीश के पिता चमनलाल को कहीं जाना था। हरीश उन्हें बस में बैठाकर घर लौटने लगा। तभी रास्ते में राशमी निवासी सलमा उसे मिली। उसका पति उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। वो पैसों का इंतजाम करने गांव आई थी। जब उस पता चला कि बस निकल गई है, तो उसने हरीश से मदद मांगी। हरीश उसे बाइक पर बैठाकर वापस बस पकड़ने दौड़ा पड़ा। तभी आगे जाकर बाइक बस की चपेट में आ गई और दोनों की मौत हो गई। लाश देखकर बेहोश हुआ पिता...