चित्तौड़गढ़, राजस्थान. 2016 में 'सिविल सर्विसेज की परीक्षा' में देशभर में 12वीं रैंक लाकर सुर्खियों में आईं IAS तेजस्वी राणा फिर से खबरों में हैं। अपनी तेजतर्रार छवि के लिए जानी जाने वालीं तेजस्वी इस बार अपने ट्रांसफर को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल, इस ट्रांसफर के पीछे कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी की गाड़ी पर जुर्माना लगाया जाना बताते हैं। बिधूड़ी के ड्राइवर पर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर इस IAS ने जुर्माना ठोंक दिया था। अगले ही दिन उनका ट्रांसफर कर दिया गया। तेजस्वी चित्तौड़गढ़ की उप खंड मजिस्ट्रेट थीं। उन्हें अब चित्तौड़गढ़ से बाहर राज्य स्वास्थ्य आश्वासन प्राधिकरण में संयुक्त निदेशक के पद पर भेज दिया गया है। हालांकि, विधायक ने कहा है कि उन्होंने IAS की कोई शिकायत नहीं की थी।