यह मामला 14 अप्रैल का है। बिधूड़ी बेगूं से विधायक हैं। विधायक ने माना कि तेजस्वी ने उनकी गाड़ी रोककर ड्राइवर को लाइसेंस दिखाने को कहा था। उस समय ड्राइवर के पास लाइसेंस नहीं था। इसके बाद IAS ने उनकी गाड़ी का जुर्माना काट दिया। उसे भर दिया गया था। इस कार्रवाई के दौरान एक डीएसपी भी मौजूद था।