Published : Apr 16, 2020, 02:21 PM ISTUpdated : Apr 16, 2020, 05:12 PM IST
जयपुर, राजस्थान. लॉक डाउन के कारण सारी दुनिया ठहर गई है। लोग अपने घरों में हैं। लिहाजा, जीव-जंतुओं के लिए भी दाना-पानी का संकट खड़ा हो गया है। हालांकि, स्वयंससेवी संगठन और प्रशासन भी इनको दाना-पानी मुहैया कर रही है। इसी से जुड़ा राजस्थान के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का आदेश इन दिनों वायरल है। मामला करौली जिले की हिंडौन तहसील के चमरपुरा के सरकारी स्कूल से जुड़ा है। यहां के प्रिंसिपल कमल सिंह मीणा ने 13 अप्रैल को एक आदेश निकाला है। इसके तहत टीचर पूजा जैन और अंजली गुप्ता को स्कूल परिसर में पक्षियों को दाना और चींटियों को आटा डालने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश वाट्सऐप के जरिये भेजा गया था। यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि इस आदेश का कुछ लोगों ने मजाक बनाया है, लेकिन बहुत सारे लोग इसकी प्रशंसा भी कर रहे हैं। लोगों ने कहा यह परोपकार से जुड़ा मामला है।
( ये तस्वीरें अलग-अलग जगहों की हैं, जहां लॉक डाउन के बीच लोग जीव-जंतुओं की मदद को भी आगे आए हैं)
बता दें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अफसरों को निर्देश दिए थे कि वे पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम भी करें। उधर, स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा है कि जीव-जंतुओं की सेवा करना भी हमारा फर्ज है। राज्य के शिक्षा राज्या मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी प्रिंसिपल की बात का समर्थन किया। (नोट: ये तस्वीरें अलग-अलग जगहों की हैं)
210
गर्मी तेज पड़ने लगी है। ऐसे में परिंदों को के लिए दाना-पानी का ख्याल भी हमको ही रखना होगा।
310
ऐसी तस्वीरें देशभर से सामने आई हैं। भोजन की तलाश में जंगलों को छोड़कर शहरों में आए इन बंदरों को लॉक डाउन में खाने की दिक्कत होने लगी है।
410
मंदिरों और अन्य जगहों पर रहने वाले इन परिंदों को भी दाने की परेशानी हो रही है।
510
स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने कई लोग सामने आए हैं।
610
चारा-पानी की तलाश में जंगली जानवर भी शहरों में घुस आए हैं।
710
ऐसे समय में जानवरों के पानी का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है।
810
सड़क पर खाने के इंतजार में बैठे बंदरों को केले देता एक शख्स।
910
लॉक डाउन के कारण स्ट्रीट डॉग्स खाने की बहुत परेशानी हो रही है।
1010
जीव-जंतुओं का ख्याल रखने वालीं बहुत सारी संस्थाएं और लोग इन दिनों सक्रिय हैं।