बता दें की मरने वालों में एक बुर्जुग अजमेर का रहने वाला है तो दूसरा गुजरात का निवासी है। दोनों को डायबिटीज, बीपी सहित किडनी की भी बीमारी थी। जहां एक वृद्ध पैर में दर्द के चलते 15 मई को जेएलएन अस्पताल पहुंचा था। तो दूसरा 21 मई को बेसुध अवस्था में हॉसपिटल में भर्ती हुआ था। दोनों की जब कोरोना जांच की गई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुजरात निवासी का बुजुर्ग का बेटा जब मुक्तिधाम में मां की चूड़ियां लेकर पहुंचा तो वहां हर किसी की आंखें नम हो गईं। वहीं मृतक की बेटी दूर से अपने पिता के शव को देखकर रोती रही।