दरअसल, लॉकडाउन के लंबा चलने से शेविंग और हेयर कटिंग की दुकानें बंद हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों के बाल और दाढ़ी-मूछें काफी बढ़ गए हैं। संक्रमण के चलते वह घरों में जाकर बना भी नहीं सकते हैं। इन हालतों में रविवार के दिन जोधपुर के नागौरी गेट पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रमोद के बाल सिपाही पदमाराम ने खुद ही कैंची उठा ली। पहले उन्होंने जवान की शेविंग की, फिर बाद में बाल काटे।