दरअसल, जोधपुर के वरुण धाणदिया का रिश्ता मीनाक्षी के साथ घरवालों ने तय कर रखा था। जहां दोनों की शादी अक्षय तृतीया को होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते टालनी पड़ी थी। हालांकि, लड़के ने अपने दादा मोहनलान की ख्वाहिश पूरी करन के लिए लड़की के घरवालों से बात की तो वह इसके लिए तैयार हो गए।