विकास डारा 2014 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। वे बालाघाट में 208 कोबरा बटालियन में तैनात थे। 21 नवंबर की रात करीब 8 बजे वे बालाघाट से जगदलपुर जा रहे थे। तभी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी टुकड़ी की गाड़ी पलट गई थी। हादसे में विकास के अलावा 2 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। सबको इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया था। यहां विकास का निधन हो गया।