रूह कांप जाए: पति ने दोस्तों से सामने करवाया पत्नी का गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च-झंडू बाम

धौलपुर. राजस्थान से मानवता और पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने वाली हैवानियत की ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जान हर किसी के  रूह कांप जाए। जहां एक हैवान पति अपनी पत्नी का अपने दोस्तों से गैंगरेप करवाया। राक्षस का इतने में मन नहीं भरा तो वह  प्राइवेट पार्ट मिर्च और झंडू बाम लगाने लगा। एक दिन जब सारी सीमाएं पार हो गईं तो पीड़िता ने पति की  दरिंदगी की कहानी जब अपने मायके वालों को बताई तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। पढ़िए रूह कंपा देने वाली खबर...

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2021 12:28 PM IST / Updated: Jul 01 2021, 05:59 PM IST
15
रूह कांप जाए: पति ने दोस्तों से सामने करवाया पत्नी का गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च-झंडू बाम

दरअसल, इंसानियत को कलंकित कर देने वाली यह दर्दनाक घटना धौलपुर जिल के बसेड़ी थाना इलाके से सामने आई है। जहां महिला ने बसेड़ी थाने में पति और उसके दस्तों पर गैंगरप का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बारीकी से जांच शुरू कर दी है।
 

25

मामले की जांच कर रहे धौलपुर पुलिस उपाधीक्षक परवेंद्र महेला ने बतााय कि पीड़िता की शादी इसी साल 14 जनवरी 2021 को हुई थी। लेकिन जैसे ही लड़की दुल्हन बनकर अपने ससुराल गई तो आरोपी पति अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। इतना ही नहीं आए दिन उसके साथ मारपीट पर उतर आया।
 

35

पीड़िता ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि 26 जून की रात 12 बजे उसका पति अपने एक दोस्त को साथ लेकर आया था। मेरे हाथ-पैर और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और दोनों ने एक के बाद एक रेप किया। इसके बाद पति दूसरे दिन 27 जून को दूसरे दोस्तों को घर ले गया जहां उसके साथ सभी ने मिलकर गैंग रेप किया।

45

आरोपी पति का इतने में मन नहीं भरा दो उसने महिला के  गुप्तांग में मिर्च और झंडू बाम लगाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद दो दिन तक पत्नी का अपने दोस्तों से गैंगरेप करवाता रहा। किसी तरह महिला आरोपियों के चंगुल से छोटी और भागकर सीधे अपने पीहर आ गई। यहां आते ही जब उसने माता-पिता की अपनी दर्दभरी कहनी सुनाई तो उनको रोना आ गया। 

55

परिजन दूसरे दिन बेटी को लेकर थाने पहुंचे और आरपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलसि ने युवती का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। आरपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos