ऑलीशान रिसोर्ट में रहती है 2 करोड़ रिश्वत लेने वाली ASP दिव्या मित्तल, जीती लैविश लाइफ-देखें अंदर की तस्वीरें

Published : Jan 19, 2023, 02:21 PM ISTUpdated : Jan 19, 2023, 07:51 PM IST

जयपुर. एएसपी दिव्या मित्तल...नाम की चर्चा जोरों पर हैं राजस्थान में। एसओजी में तैनात इस महिला अफसर ने रिश्वत लेने के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। हांलाकि रिश्वत नहीं मिली है लेकिन अब ऐसे ऐसे खुलासे हो रहें है कि एसीबी के अफसर हैरान हो रहे हैं। अजमेर की रहने वाली दिव्या मित्तल को जयपुर में एसीबी कार्यालय में लाकर पूछताछ की जा रही है। तस्वीरों में देखिए महिला पुलिस अफसर कितने लग्जरी रिसॉर्ट में रहती थी...

PREV
15
ऑलीशान रिसोर्ट में रहती है 2 करोड़ रिश्वत लेने वाली ASP दिव्या मित्तल, जीती लैविश लाइफ-देखें अंदर की तस्वीरें

जयपुर की एसीबी टीम ने एसओजी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार करने के बाद उसके उदयपुर में बने आलिशान रिसॉर्ट में भी छापा मारा है। जैसी ही टीम इस लग्जरी बंगले के अदंर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर अधिकारियों की आंखे चकाचौध हो रही है।
 

25

दिव्या के उदयपुर स्थित रिसोर्ट में भी छापा मारा गया है और वहां से जो सामान बरामद हुआ है उसके आधार पर दिव्या पर एक और केस दर्ज कर दिया है। दिव्या के इस रिसोर्ट का नाम होटल हिल पैलेस रखा गया है, जिसमें  हर तरह की सुविधाएं से सुज्जित है।

35

दरअसल दिव्या सात साल से उदयपुर में ही रहीं। पहले वह आबकारी विभाग में थीं और वहां पर शराब ठेकेदारों से पंगा हो जाने के कारण उनको दो महीने के लिए एपीओ तक कर दिया गया था। उसके बाद दिव्या ने फिर से सैटिंग से पोस्टिंग पा ली थी।

45

दिव्या का चिकलवास रोड पर लग्जरी फार्म हाउस और रिसोर्ट है। इसमें तीन से चार घंटे का किराया ही तीन से चार लाख रुपए है। यहां से एसीबी को भारी मात्रा में शराब मिली है और यह शराब बिना लाइसेंस के ही रखी गई थीं। 

55

दिव्या के बारे में अफसरों ने बताया कि फार्म हाउस पर जो शराब की बोतलें मिली हैं उनको जब्त कर लिया गया है और आबकारी अधिनियम में दिव्या के खिलाफ केस बना दिया गया है। शराब सिर्फ उन्हीं लोगों को परोसी जाती थी जो दिव्या के खास मेहमान होते थे। जबकि अन्य पार्टियों में शराब लाने के लिए पूरी तरह से पाबंदी थी। इस रिसोर्ट से कुछ  दस्तावेज भी एसीबी ने बरामद किए हैं और उनके आधार पर और गंभीरता से जांच पडताल की जा रही है।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories