मुस्कान किसी शहर में पली-बढ़ी नहीं बल्कि राजस्थान के सीकर जिले के एक छोटे से गांव गनेड़ी की रहने वाली है। मुस्कान एकदम एक सामान्य परिवार से आती है, उसके पिता संजय शर्मा वैद्य हैं, जबकि मां सुशीला गृहिणी। मुस्कान के शौक ने ही उसे आज इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है। आज लाखों बेटिया उसको फॉलो करती हैं।